Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 40 साल के अधेड़ ने 13 साल की नाबालिग से रचाई शादी, ऐसा हुआ खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जिले से एक चोंका देने वाली ख़बर सामने आई हैं। बता दें कि जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के खानपुर गांव में एक 13 साल की नाबालिग लड़की का 40 साल के अधेड़ व्यक्ति के साथ शादी कराने का मामला सामने आया हैं। वहीं, नाबालिक की ताई की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग के पिता समेत वर पक्ष के लोगों पर बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही नाबालिग को अधेड़ के चुंगल से छुड़ाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव खानपुर निवासी रेनू पाल पत्नी गणेश पाल ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके देवर ने अपनी 13 साल की नाबालिक लड़की का विवाह 40 साल के अधेड़ व्यक्ति के साथ कर दी हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश में जुट गई है। वहीं, 24 मई को पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत में जाकर  नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments