उत्तर नारी डेस्क
देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जहां लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से चोर अमेरिकन डॉलर व गहने चोरी करके ले गए है। लेफ्टिनेंट कर्नल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रुड़की में तैनात हैं और उनका परिवार भी वहीं उनके साथ रहता है। इसके अलावा उनका एक घर डालनवाला छेत्र में भी है जहां पर वह आते जाते रहते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण वह डेढ़ महीने से अपने घर देहरादून नहीं आ पाए थे। दो तीन दिन पहले ही वह देहरादून आए तो देखा कि घर से करीब दो हजार अमेरिकन डॉलर व लाखों रुपये के गहने चोरी हो रखे थे। जिसकी सूचना मिलने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस और फारेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुचीं। जहां घर से कुछ नमूने भी लिए गए है। हालांकि अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।