Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया गया मुख्यमंत्री का बयान, जानें पूरी बात

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘18 से 45 वर्ष आयु के नौजवानों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है’। उनके इस बयान पर उन्हें हंसी का पात्र बनाकर उन पर तमाम तरह के अमर्यादित कमेंट किए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। आपको बता दें कि यह वीडियो शनिवार को उनके गोपेश्वर दौरे का है। जहां वे मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘वैक्सीन हम बड़ी तेजी से लगा रहे हैं, 18 से 45 वर्ष आयु के नौजवानों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है, वहीं फिर वह अपनी गलती को सुधारते हुए कहते हैं कि वैक्सीन लगना शुरू हो गया है’। वहीं, मुख्यमंत्री ने वीडियो में जनता से आह्वान किया है कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं तभी कोरोना को हराया जा सकता है। लेकिन कुछ सिरफिरों ने दुर्भावना पूर्ण तरीके से इस वीडियो का सिर्फ आधा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल किया, लेकिन आगे का वो हिस्सा काट दिया जिसमें मुख्यमंत्री अपनी बात संभालते हुए साफ शब्दों में ‘वैक्सीन’ कह रहे हैं। हमारी आम जनता से अपील है कि गलत और एडिट वीडियो का उपयोग न करें और न ही फॉरवर्ड करें।

Comments