Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पूर्व IAS शत्रुघ्न सिंह को बनाया गया मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार, दिनेश मानसेरा का आदेश निरस्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से आज की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर ये है कि दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार की नियुक्ति के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। जी हां, ऐसी अटकलें कल से ही लगाई जा रही थीं, लेकिन आज उनकी नियुक्ति के आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि सरकार ने इसमें खुलकर कुछ नहीं लिखा। केवल शासनादेश संख्या लिखकर आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि दिनेश मानसेरा की नियुक्ति को निरस्त कर पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए हैं। जी हां, बता दें कि शत्रुघ्न सिंह इससे पहले उत्तराखण्ड में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात थे। उन्होंने कल ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। शत्रुघ्न सिंह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। साल 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव बने थे। उस दौरान उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी। साथ ही शत्रुघ्न सिंह के पास केंद्र में भी लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव है।

Comments