उत्तर नारी डेस्क
प्रदेशभर में आज सोमवार से 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के राधा स्वामी सत्संग घर में और हल्द्वानी में एमबी डिग्री काॅलेज में किया है। साथ ही सीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर युवाओं का उत्साह भी बढ़ाया।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य के लोगों की सुरक्षा हेतु युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगाने का सर्वप्रथम फैसला भी उत्तराखण्ड ने ही लिया था।
बता दें कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखण्ड में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए 50 लाख वैक्सीन निशुल्क लग रही है।जिसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।