उत्तर नारी डेस्क
एक तरफ कोरोना के बढ़ते कहर ने उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में कोहराम मचाया है तो वहीं दूसरी ओर लोग बेखौफ़ हैं और आए दिन कोरोना के प्रति लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। खास तौर पर शराब के शौकीन लोग। जी हां बता दें कि ऐसा ही मामला नैनीताल जिले से सामने आया है, जहां शराब के शौकीन लोग शराब खरीदने के लिए मारामारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नैनीताल जिले के डोलमार मार्ग वाइन शॉप पर लोग बेखौफ़ होकर और साथ ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर शराब खरीद रहे थे। वहीं, कुछ देर बाद धीरे धीरे शराब कि दुकान में शराब खरीदने आए लोगों की भीड़ जमा होने लगी जिसके बाद लोगों द्वारा लाइन लगाई गई, लेकिन कुछ ही देर में भीड़ तितर-बितर हो गई और शराब के लिए मारामारी करने लगे। भीड़ को बढ़ता देख पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। इस घटना को कैमरे में आरटीआई कर्ता और समाजसेवी हेमंत गोनिया ने कैद किया।