उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जी हां बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को नया मीडिया सलाहकार मिल गया है। बता दें कि शासन ने वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया है, जिसके आदेश जारी हो गये हैं।
आपको बता दें कि एनडीटीवी न्यूज नेशन जैसे टीवी चैनलों में रहे हल्द्वानी के दिनेश मानसेरा लंबे समय से उत्तराखण्ड में पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं। इसके अलावा कुमांऊ की प्रसिद्ध गोला नदी पर उनके द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री भी काफी चर्चित रही है। उनका एक उपन्यास ‘मंगली एक पटकथा’ भी काफी चर्चित रहा है।
दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार बनाए जाने के आदेश में लिखा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार का पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से फरवरी 2022 तक के लिए बशर्ते कि उक्त पद इसके पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त ना कर दिया जाए तक सृजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में एक अस्थाई नहीं संभागीय मीडिया सलाहकार के पद पर दिनेश मानसेरा को टर्मिनस के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से बनाया गया है राज्यपाल ने शहर स्वीकृति प्रदान की है।