उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सख़्त कोरोना कर्फ्यू जारी किया गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने परिवहन बसों का संचालन बंद कर दिया है। वहीं, इस दौरान एक ख़बर सामने आई है कि उत्तराखण्ड सरकार से राजस्थान सरकार की निशुल्क मोक्ष कलश योजना के तहत बस संचालन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया हैं। मुख्य सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार ने राजस्थान सरकार की मांग को देखते हुए दाह सँस्कार के लिए आने वाले परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत सवारी व कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंजूरी दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राजस्थान के मुख्य सचिव को सूचना के साथ ही पत्र भेजते हुए जानकारी दे दी है।