Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यहां अस्पताल की जगह श्मशान घाट खोज रही सरकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का सैलाब बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों और संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। प्रदेश में रोजाना 100 से अधिक मौतें हो रही है। प्रदेश में मौत के आंकड़े बढ़ने पर कोरोना संक्रमितों के शवों के दाह संस्कार के लिए श्मशान घाटों में भी जगह कम पड़ने लगी है। वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए अब स्पेशल कोविड अस्थायी श्मशान घाट तैयार किया जाएगा। इसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। एक सप्ताह में अस्थायी श्मशान घाट तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाएगा। 

बता दें कि प्रशासन की ओर से लेखपालों को मौखिक रूप से गांवों में भी इसी तरह से जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक श्मशान घाट और कब्रिस्तानों के लिए जमीन ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यदि वहां भी जरूरत पड़ती है तो कोविड संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके। 

हरिद्वार के उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि "वैसे तो भगवान करे कि ऐसी जरूरत न पड़े, इसलिए यही प्रार्थना हैं कि देश कोरोना मुक्त होकर सबकुछ जल्द सामान्य हो जाए। कोविड संक्रमित व्यक्तियों का अंतिम संस्कार करने के लिए अस्थायी श्मशान घाट बनाने को मंजूरी शासन से मिल चुकी है। नगर निगम प्रशासन को एक सप्ताह में अस्थायी श्मशान घाट बनानेे के निर्देश दिए गए हैं।" 

 

Comments