Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की न्यूज़ एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने यमकेश्वर क्षेत्र के लिए भेजी 200 कोविड किट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का सैलाब बेकाबू होता जा रहा हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जिसको देखते हुए आम लोग से लेकर खास लोग भी कोरोना संक्रमितों और गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं इस बीच उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में जन्मी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया हैं। 

आपको बता दें कि न्यूज़ एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने कोरोना संक्रमितों के लिए 200 कोरोना किट पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजी हैं।  उनकी इस पहल की सभी तारीफ कर रहे है। मीनाक्षी कंडवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "उत्तराखण्ड में मेरे क्षेत्र के कई गांव में लोग कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं इसलिए मैं छोटा प्रयास कर रही हूं। बीती रात 200 लोगों के लिए कोविड किट में 15 दिन की दवाओं का डोज तैयार करके पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर रवाना किया है।

Comments