उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में एसडीआरएफ के जवानों ने एक 82 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर रखकर 7 किलोमीटर तक अपने कंधों के सहारे ऊबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया, जहां से संक्रमित को कोविड अस्पताल मुनस्यारी में भेजा।
पिथौरागढ़ के लिलम क्षेत्र के बूई गाँव में एक कोविड संक्रमित बुजर्ग की तबीयत खराब हो गई। बुजर्ग गाँव में अकेले रहते थे। परिजन न होने के कारण कोई मदद को आगे नहीं आया और पीपीई किट न होने के कारण संक्रमित को इलाज के लिए मुनस्यारी नहीं लाया जा सका। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस की SDRF ने मानवीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए बुजर्ग को स्ट्रेचर पर रखकर 7 किलोमीटर तक अपने कंधों के सहारे ऊबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर सड़क तक लाये और एम्बुलेंस से मुनस्यारी को भेजा।