उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से लड़ाई की इस जंग में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ ही तमाम लोग व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद लोगों को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रहे है। साथ ही सरकार का आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर भी कोरोना की इस जंग में दिन - रात एक कर काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज कोविड के खिलाफ जंग में योगदान करते हुए अनंत अम्बानी एवं रिलायंस फ़ाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में 5 करोड़ की राशि का योगदान दिया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में उनका यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।