उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आज दूसरी खेप हर्रावाला पहुंच गयी है। जिसका मुख्यमंत्री द्वारा इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पियूष गोयल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बता दें राज्य को दूसरी खेप में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जो विभिन्न जिलों को मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (किराया भाड़) मोनू लूथरा ने बताया कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से आई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक लूथरा के मुताबिक फिलहाल ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये देहरादून, बरेली, मुरादाबाद समेत मंडल के तमाम स्टेशनों पर ट्रेन के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।