उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार को बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ मुहुर्त पर विधिविधान के साथ सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर खोले गए हैं। हालांकि, कोरोना काल के चलते धाम में किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई हैं। वहीं, धाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नाम से पूजा की गई। श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के कारण चारधाम यात्रा को स्थगित कर पूजा-अर्चना के लिए धामों के कपाट निर्धारित तिथियों पर खोले जा रहे हैं। वहीं, कपाट खुलने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। वहीं, इस मौके पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी/ प्रभारी अधिकारी गंगोत्री धाम राकेश सेमवाल, अरविंद सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। बता दें कि 17 मई को सुबह 5 बजे केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।