उत्तर नारी डेस्क
अब राजधानी देहरादून के लच्छीवाला, डोईवाला, देहरादून एयरपोर्ट और ऋषिकेश आने जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ेगा। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा बनाने की तैयारियां पूरी कर दी हैं। मौके पर एक ने टीम पहुंचकर मौके का जायजा लिया है जिसके बाद सोमवार 24 मई से इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया।
बता दें कि देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर नेपालीफार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा बनाने का काम एटलस कंपनी कर रही है। वहीं, अब हरिद्वार से दून जाने वाले राहगीरों से आधा टोल नेपाली तिराहे पर वसूला जाएगा, बाकी डोईवाला स्थित लच्छीवाला में लिया जाएगा, इससे लच्छीवाला टोल का भार कम हो जाएगा। नेपाली तिराहे पर डोईवाला से वाया नेपाली फार्म ऋषिकेश व हरिद्वार से एयरपोर्ट जाने वालों को टोल देना होगा। साफ है कि इससे अब लोकल जनता पर भी टोल की मार पड़ने वाली है।