Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला ने जुहू में बवंडर से प्रभावित लोगों के लिए बढाया मदद का हाथ, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहां हर राज्य से लोगों की मरने की ख़बरें सामने आ रही हैं, वहीं अब देश की कई हस्तियां इस महामारी की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें उत्तराखण्ड की बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भी नाम शामिल हो गया है। जी हां, बता दें कि उत्तराखण्ड में जन्मी मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में कोरोना महामारी की मार झेल रहे उत्तराखण्ड के लोगों के लिए 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स दान किए हैं। अभिनेत्री ने सभी ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स को अपनी संस्था उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिए दान किए हैं। वहीं अब उन्हें मुंबई के जुहू में चक्रवात से प्रभावित लोगों को भोजन वितरित करते हुए देखा गया। टाक्टे चक्रवाती तूफान से मुंबई में काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में उर्वशी रौतेला ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों के बीच जाकर भोजन वितरित किया है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में गाने और वीडियो की अपनी सारी कमाई भी कोविड राहत और फिलिस्तीन समाज के लिए दान कर दी हैं। साथ ही इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने पर उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं।

Comments