उत्तर नारी डेस्क
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दिए गए एलोपैथिक डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान एलोपैथ स्टूपिड साइंस है। अभी शांत हुआ भी नहीं था कि इस मामले में बाबा रामदेव का अब एक और बड़े बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। बता दें वायरल वीडियो में आईएमए पर तंज कसते हुए बाबा का कहना है कि किसी का बाप भी उनको गिरफ्तार नहीं कर सकता है। इसी के साथ अब बुधवार को सोशल मीडिया पर घमासान जारी है जिस के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था। जिसके जवाब में रामदेव ने यह टिप्पणी की। तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह ट्रेंड चलाते रहते हैं। अब अपने लोगों को भी ट्रेंड चलाने की प्रैक्टिस हो गई है। इस दौरान रामदेव ने ताली बजाई और हंसते हुए कहा कि आप ट्रेंड में हमेशा ही टॉप पर पहुंच जाते हो इसके लिए भी आपको बधाई है।
बताते चलें कि बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद चिकित्सक और कांग्रेस अब उन पर हमलावर हो गई हैं। आई एम ए के डॉक्टर्स और कांग्रेस बाबा रामदेव की की गिरफ्तारी की माँग कर रहा है। साथ ही कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बीच नाराज आईएमए की उत्तराखण्ड यूनिट ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसमे बाबा रामदेव को 15 दिन के अंदर माफी न मांगने और बयान को सोशल मीडिया से न हटाने पर बाबा के खिलाफ एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की 50 लाख की मानहानि के अनुसार कुल 1000 करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा।