Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के आसार

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून : उत्तराखण्ड में फिलहाल मौसम सामान्य हो गया है। खासकर मैदानों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, बुधवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है।

उत्तराखण्ड में मई की शुरुआत से ही मौसम रंग बदल रहा है। लगातार हुई बारिश, ओलावृष्टि और हिमपात के कई दौर से खासा नुकसान भी उठाना पड़ा। मैदानों में अंधड़ ने भी आम जन की परेशानी बढ़ाई। हालांकि, बीते दो दिन से मौसम ने कुछ राहत दी है। कहीं-कहीं बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के पुन: सक्रिय होने के कारण मौसम करवट बदल सकता है। जिससे पहाड़ों में भारी बारिश और मैदानों ओलावृष्टि के साथ ही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।


Comments