उत्तर नारी डेस्क
इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद निर्णय लिया है।
बता दें सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आज शिक्षा मंत्रालय की ओर से परीक्षाओं की डेट घोषित की जानी थी। लेकिन शिक्षामंत्री के स्वास्थ्य बेहतर न होने के चलते पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे। जिसके बाद परीक्षाओं को लेकर इंतजार कर रहे छात्राओं के शंकाओं का समाधान हुआ है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल होने के जानकारी दी है।
बताते चलें कि सीबीएसई परीक्षाओं पर किए गए निर्णय को लेकर थोड़ी ही देर में प्रेस वार्ता होनी है। इसमें फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।