उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध खनन को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को उप-जिलाधिकारी योगेश मेहरा के निर्देश पर प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत परिवहन विभाग ने तय मानकों से अधिक खनन सामग्री ले जाने पर दो डंपरों को पकड़ा है। साथ ही एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बीईएल रोड और भाबर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध खनन में लगे तीन डंपरों, जबकि परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग में दो डंपरों को सीज कर दिया। खनन सामग्री से भरे तीन डंपर चालकों के पास खनन सामग्री से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए सभी पांचों डंपरों को सीज कर दिया गया है।
बताते चलें, इससे पूर्व भी तहसीलदार विकास अवस्थी ने मानपुर कलालघाटी में अवैध भंडारण कर रहे दो डंपर और एक लोडर को सीज किया था।