Uttarnari header

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने हर्रावाला स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में योगाभ्यास किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने घोषणा की है कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में हिंदुस्तान का पहला पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा। साथ ही आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी। इसके साथ ही आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए आदेशों की जानकारी दी।

जिसमे हरक सिंह ने कहा कि राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनायें जायेंगे। उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में योग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम डिग्री कोर्स को मंजूरी दी गयी है। आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय में योग और अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑडिटोरियम की घोषणा। साथ ही कोटद्वार के चरक डांडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वैदिक शोध संस्थान के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट फंड से दस करोड़ की स्वीकृति मिली है। प्रदेश के जिला मुख्यालयों में 25 बेड और तहसील लेवल पर 15 बेड के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोलने की घोषणा, दूरदराज के क्षेत्रों में सौ योग और वैलनेस सेंटर बनाने की घोषणा, पहले चरण में 50 वैलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। केरल में पंचकर्म की तर्ज पर उत्तराखण्ड में मर्म चिकित्सा को चिकित्सा पद्धति के रूप में सरकार आगे बढ़ाएगी। 

Comments