उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना के 463 नए मामले मिले, जबकि 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेश में 5021 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6928 मरीज मौत के मुंह में समा चुके है। वहीं
प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 336616 हो गई है, जबकि इनमें से 318930 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 7% के करीब जाती दिख रही है जबकि ठीक होने वालों का प्रतिशत भी 75 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।