Uttarnari header

किच्छा मे व्यापारी नेता गुलशन सिंधी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : नगर में उधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आगमन पर व्यापारी नेता गुलशन सिंधी ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि किच्छा क्षेत्र के व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए बाजार पूर्ण रूप से खोला जाए कम समय होने की वजह से बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। व्यापारियों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है जिससे आप समय में बढ़ोतरी करते हुए सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी जाए एवं आपसे उपेक्षा है कि कोरोना काल के समय के विद्युत व पानी बिल को माफ किया जाए जिससे कि व्यापारी कर्ज के बोझ से मुक्ति पा सके।

Comments