उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के पटवाडांगर में फिल्म सिटी बनाने को लेकर शासन स्तर पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इसी क्रम में डीएम ने पटवाडांगर क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने की संभावना के लिए जगह तलाश की थी। परन्तु बीते शुक्रवार को जब सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इसका निरीक्षण करने पहुंचे। तो पटवाडांगर के संबंध में विभागीय अधिकारियों व विधायक संजीव आर्य से जानकारी हासिल की गयी। साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों से भी जानकारी ली। तो उन्होंने बताया कि पटवाडांगर में 103 एकड़ भूमि में सौ एकड़ कृषि विभाग की तथा तीन एकड़ स्वास्थ्य विभाग की जमीन है। उद्योग विभाग की एक मुट्ठी जमीन भी नहीं है। विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से औद्योगिक विकास व सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी बेहद नाराज हैं। साथ ही मंत्री ने पटवाडांगर में फिल्म सिटी के मामले में सही जानकारी नहीं देने पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। साथ ही यह भी जानकारी लगी कि फिल्म सिटी के लिए एयर कनेक्टिविटी जरूरी है। फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रसून जोशी भी यह साफ कर चुके हैं। मंत्री ने हकीकत जानने के बाद पटवाडांगर में फिल्म सिटी की संभावना तलाशने के लिए तय निरीक्षण कार्यक्रम रद कर दिया है।