उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को आज सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिलों के लिये की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अधिकारियों को अपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि यूटिलिटी सिफ्टिंग के कारण सड़कों के निर्माण में देर न हो तथा भारत सरकार से भी समन्वय स्थापित किया जाय। साथ ही कहा कि जन समस्याओं के समाधान एवं जन सुविधाओं के विकास में विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कालाढूंगी के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 5 नलकूपों के निर्माण तथा पूर्व में निर्मित नलकूपों में वोल्टेज स्टेवलाइजर की व्यवस्था करने, लालकुंआ में मिनी स्टेडियम के निर्माण, बिन्दुखत्ता में 55 हैण्डपंपों की स्थापना, पेयजल योजना के पुनर्गठन की स्वीकृति प्रदान की।
साथ ही अधिकारियों को रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, पेयजल योजनाओं, नलकूपों, ओवरहेड टेंकों, मिनी स्टेडियम, बस स्टेशन के निर्माण, नहरों को कवर करने, विभिन्न आन्तरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
भीमताल में पार्किंग निर्माण, विभिन्न चिकित्सालयों में X-Ray व Ultrasound Machine की व्यवस्था करने, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमलताल आदि के सौन्दर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
नैनीताल में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण, हेलीपैड निर्माण, ऑडिटोरियम के निर्माण में तेजी लाने, रूद्रपुर में ट्रेचिंग ग्राउण्ड के निर्माण रूद्रपुर सहित अन्य क्षेत्रों का मास्टर प्लान तैयार करने, अनाज मण्डी व ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
किच्छा में नया बस अड्डा बनाने तथा पुराने बस अड्डे पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण, किच्छा शुगर मिल में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने, खुरपिया फार्म की भूमि पर सिडकुल बनाये जाने के साथ ही किच्छा में नया तहसील भवन बनाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।
खटीमा में खेल स्टेडियम, बस स्टेशन, बाढ़ सुरक्षा कार्यों, सीवर लाइन व ट्रेचिंग ग्राउण्ड के निर्माण, सितारगंज में तहसील निर्माण के कार्य में तेज़ी लाते हुए सभी अधिकारियों को सम्पूर्ण कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता से करने के भी निर्देश दिए।