Uttarnari header

uttarnari

बधाईयां : उत्तराखण्ड के 14 वर्षीया आदि जोशी का फुटबाल क्लब ला पालामोस एफसी में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मूल रूप से हल्द्वानी निवासी 14 वर्षीया आदि जोशी का स्पेन के जाने माने फुटबाल क्लब ला पालामोस एफसी में चयन हुआ है। 

आपको बता दें अमरावती कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डीडी जोशी के पोते आदि जोशी एपीजे पब्लिक स्कूल नोएडा में कक्षा 10 वीं के छात्र हैं। साथ ही 14 वर्षीया आदि जोशी क्लब को ज्वाइंन करने के लिए अकेले दिल्ली से फ्रांस होते हुए स्पेन पहुंच गए है। आदि के परिवारजनों का कहना है कि आदि जोशी की बचपन से फुटबाल में गहरी रुचि रही है। परिजनों ने उनकी रुचि को समझते हुए ही फुटबाल के प्रशिक्षण के लिए अदि को प्रोत्साहित किया। जिसका नतीजा रहा कि आदि जोशी ने अपनी प्रतिभा से अंडर 13 में उड़ीसा ओएफसी प्रथम लीग खेली। इसके बाद अंडर 14 में दिल्ली राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा राजस्थान के फुटबाल क्लब एयूआरएफसी का भी प्रतिनिधित्व किया। यहां तक की लाकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपनी अपना प्रशिक्षण जारी रखा और अब वर्तमान में 14 वर्ष क़ी आयु में स्पेन के ला पलामोस एफसी में सेकंड डिविजन अंडर 16 में डेव्यू किया है। आदि जोशी के पिता अशोक जोशी ने बताया आदि जोशी मेहनती है उसने बिना ट्यूशन-कोचिंग के 10 की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

Comments