Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पहली बार मिला कोरल स्नेक, बेहद दुर्लभ प्रजाति का होता है ये सांप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में पहली बार दुर्लभ प्रजाति के सांपों में शुमार ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक की खोज की गयी है। जिसे भारतीय वन्यजीव संस्थान के सरीसृप विज्ञानियों ने खोजा है। बता दें वरिष्ठ सरीसृप विज्ञानी डॉ. अभिजीत दास की अगुवाई में वैज्ञानिकों की टीम ने मसूरी वन्यजीव अभ्यारण्य के पास भद्रराज मंदिर के पास 1900 मीटर की ऊंचाई पर इस सांप को खोजा है। सरीसृप विज्ञानी इसे एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।

तो वहीं, भारतीय वन्यजीव संस्थान के सरीसृप विज्ञानी डॉ. अभिजीत दास के मुताबिक ब्लैकबेलीड कोरल सांप पूर्व में हिमाचल प्रदेश के सोलन में 1100 मीटर की ऊंचाई पर खोजा गया था, लेकिन उत्तराखण्ड में यह पहली बार हुआ है जब ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक की खोज की गई है। हालांकि, संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम को साल 2019 में नैनीताल में भी एक ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक मिला था, लेकिन वह मृत अवस्था में पाया गया था। परन्तु मसूरी में पहली बार जिंदा ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक पाया गया है। 

सरीसृप विज्ञानी कहते है कि इस सांप के बारे में अभी वैज्ञानिकों को बहुत कम जानकारी है। ऐसे में इस सांप को लेकर और अधिक अध्ययन की जरूरत है। खोज करने वाले वैज्ञानिकों की टीम में सीपू कुमात, जिग्नानशू, डोलिया वर्तिका चौधरी और अमित कुमार शामिल थे।

Comments