Uttarnari header

देहरादून : वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगी निधि बिष्ट, ठुकराए नौकरी के कई मौके

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है राजधानी के एक साधारण से परिवार की बेटी निधि बिष्ट का जिन्होंने भारतीय वायू सेना में फ्लाइंग अफसर बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  

बता दें 19 जून को हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकेडमी से पासआउट होकर वह फ्लाइंग ऑफिसर बन जाएंगी। साधारण से परिवार की बेटी निधि बिष्ट का परिवार इस समय देहरादून के केदारपुरम में रहता है। उनकी मां ऊषा बिष्ट गृहणी हैं और पिता अनिल बिष्ट निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। वहीं, छोटे भाई पीयूष बिष्ट का फास्ट फूड संबंधी कारोबार है। निधि की मां ऊषा बिष्ट कहती हैं कि उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव मे खुशी का माहौल है। 

बताते चलें निधि बिष्ट का जन्म सन 1996 में पौड़ी के अस्वालस्यूं क्षेत्र महड़ गांव में हुआ है। निधि बिष्ट बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर स्थित चौरास के सैंजो स्कूल से हुई। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से की। दिल्ली विवि से स्नातक करने के बाद वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) से स्नातकोत्तर और पीएचडी की। इतना ही नहीं इसके बाद निधि बिष्ट के पास वानिकी अनुसंधान में ही जुड़े रहकर सैटल होने का अच्छा मौका था। हालंकि उनकी निगाहें देश सेवा को लक्ष्य बनाकर देख रही थीं। परन्तु निधि सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करनी चाहती थीं। लेकिन वक्त बदलने के साथ ही उनके सपने भी बदले। अब निधि ने भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का मन बना लिया। जब उन्होंने परिवार से ये बात साझा की तो घरवालों ने उनके मनोबल को देखते हुए हामी भर दी। साथ ही निधि का हौसला भी बढ़ाया। 

Comments