उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मानसून अभी पूरे रंग में नहीं आया है। एक ओर जहां कुमाऊं में कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, वहीं गढ़वाल के कई इलाके बारिश से वंचित हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि, अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार को कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि, गढ़वाल में दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बौछार पड़ीं। हालांकि, सुबह कई जगह धूप भी खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और चमोली में गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं।