उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के टकोली गांव के जंगल में बकरी चुगा रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से परिजन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया है। वहीं, समाज सेवी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टकोली गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह बिष्ट मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव के समीप जंगल में बकरी चुगा रहा था। वहीं घात लगाए बैठे भालू ने अचानक जितेंद्र पर हमला कर दिया।
जितेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए भालू से भीड़ गया और दोनों के बीच काफी देर तक चले संघर्ष में वह लहूलुहान हो गया। इस बीच आस-पास मौजूद अन्य ग्रामीण भी वहां पंहुच गए और भालू को भागने के लिए शोर मचाने लगे। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद युवक गम्भीर हालत में वहां से उठाकार गांव ले आए। जिसके बाद परिजन उसे 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन युवक के चेहरे पर गंभीर घाव होने के कारण उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया गया।