Uttarnari header

उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से दी फौरी राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में शुष्क मौसम के बीच मैदानों में हुई बारिश ने गर्मी से फौरी राहत दी है। हालांकि, दिन में चटख धूप खिलने से तपिश महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी देहरादून समेत पांच जिलों में तेज बौछार पड़ने की संभावना जताई है।

शुक्रवार देर रात प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज वाले बादल विकसित हुए। कुछ जगह बूंदाबांदी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो तेज बौछार में बदल गया। मसूरी में रात कई घंटे झमाझम बारिश हुई। दून में भी कई इलाकों में मेघ जमकर बरसे। हालांकि, पहाड़ों में ज्यादातर इलाके सूखे रहे।

बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। नैनीताल और अल्मोड़ा में कुछ जगह मेघ बरसे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में कुछ जगह तेज बौछार पड़ सकती हैं। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

Comments