Uttarnari header

uttarnari

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया योगाभ्यास, कही ये बातें

उत्तर नारी डेस्क 

देशभर के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड में आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में योगाभ्यास का आयोजन किया गया है, जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भले ही हम कोरोना के कारण सामूहिक रूप से योगाभ्यास नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने घरों पर रहकर योग कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखण्ड की धरती से निकलकर ही योग देश और दुनिया में पहुंचा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत की गई। आज पूरे विश्व में योग को लेकर जागरूकता बढी है। कोविड के दौरान भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इम्यूनिटी बढ़ाने पर बल दिया। योगाभ्यास से हम इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं।

Comments