उत्तर नारी डेस्क
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्विद्यालय ने कोरोना महामारी कारण योग दिवस कार्यक्रम को वर्चुअली मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार का 7वां योग दिवस 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' थीम पर मनाया जा रहा है। बता दें योग सत्र के अभ्यास संबंधी कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 06:30 पर किया जायेगा। जिसमे वर्चुअली रूप से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, उत्तराखण्ड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० हरक सिंह रावत, मा० आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री शिरकत करेंगे। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का कार्यक्रम उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में किया जायेगा।
बताते चलें उत्तराखण्ड की प्रबुद्ध आम जनता भी इस कार्यक्रम में ऑनलाईन लिंक Tiny.co/idy21june पर click कर सीधे जुड़ सकती है। योग सत्र के अभ्यास संबंधी कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 06:30 पर किया जायेगा, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये है। आयुर्वेद विभाग के निदेशक डा. एमपी सिंह ने बताया कि इस बार सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में सीमित संख्या रहेगी। साथ ही कार्यक्रम में योगाभ्यास के साथ ही योग के महत्व की जानकारी दी जाएगी।
साथ ही कुलपति, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि आप सभी अपने-अपने घरों में रहकर उपरोक्त लिंक से जुड़कर योगाभ्यास करें।
बताते चलें पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 12 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के समर्थन से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा हुई थी। मोदी सरकार के बाद हर साल यह विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। इस बार 7वां योग दिवस है।