Uttarnari header

किच्छा : विधायक राजेश शुक्ला ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों, सेवादारों की प्रशंसा की

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा:- विधायक राजेश शुक्ला ने आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से लालपुर इंटर कॉलेज में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर व किच्छा राधा स्वामी सत्संग घर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

वैक्सीन सेंटर पर काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने समर्पण भाव से कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, सेवादारों की विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशंसा की।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जीवन सुरक्षा के लिए एवं कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। वैक्सीन टीका सुरक्षित है, अफवाहों पर ध्यान ना दें, टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन करें। 

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं एवं औरों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमृतपाल सिंह, चेतेश्वर पुजारा, शिवा ठुकराल, जगरूप सिंह गोल्डी, राजीव चितकारा, भगवानदास मानवानी, बलविंदर सिंह बाबा, रिंकू कोली, दिनेश आयलानी, जितेंद्र सिंह, दीपक कोली, रूपेश कारयांनी, हरिओम शर्मा ,सुमित बत्रा ,रमन कोहली, दिनेश कोली, अशोक राठौर, विशाल कोली, विश्वनाथ, रवि, सत्यम सिंह मौजूद थे।

Comments