Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : वन मंत्री हरक सिंह ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दिया आश्वासन,पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

आज अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमण्डल वनमंत्री डा0 हरक सिंह रावत से उनके कोटद्वार स्थित कैम्प कार्यालय में मिला और उनसे 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व की अस्थाई सेवा को पुरानी पेंशन लाभ हेतु जोड़ने का आग्रह किया। शिक्षको का कहना था कि पूरे राज्य में ऐसे 222 शिक्षक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं। वहीं वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने इन शिक्षकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व की अस्थाई सेवा पुरानी पेंशन हेतु अवश्य जोड़ा जायेगा, यह मामला सरकार के विचाराधीन है इसमें अंतिम निर्णय जल्द ही में लिया जायेगा। बता दें कि मंत्री को मिलने वालों में पंकज रावत, सुधीर पाण्डेय, पी०सी० बहुखण्डी, अलका बिष्ट, पुष्पा बलोधी, प्रदीप बिष्ट थे। वहीं, इस अवसर पर वनमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी सी०पी० नेपानी व भाजपा के जिला महामंत्री गौरव जोशी भी मौजूद रहे।

Comments