Uttarnari header

कोटद्वार : एक बार फिर से यात्रियों के लिए शुरु की जा रही हैं सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी लेकिन अब कोरोना की धीमी गति को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। बता दें कि कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द चल रही थी। वहीं, जानकरी मिली है कि रेलवे द्वारा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन अब 21 जून से शुरू किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौरान पटरी से हटी ट्रेन एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। कोरोना संक्रमण की दर कम होने और प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की ओर जोर दिया जा रहा है।

Comments