उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार थाना पुलिस ने विगत 1 मई को झंडाचौक के पास सुमन मार्ग में एक मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर को 70 मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया हैं।
बता दें कि सीओ अनिल जोशी ने बताया कि विगत 1 जून को सुमन मार्ग निवासी मीना देवी पत्नी स्व० सुभाष ने थाना कोतवाली में अपनी मोबाईल शॉप अग्रवाल टेलीकोम का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान से लाखो के कई मोबाईल फोन चोरी होने की घटना की रिर्पोट दर्ज करवायी थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संज्ञान लेते हुए घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन एवं सीओ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह की बिष्ट व प्रभारी सीआईयू विजय सिंह नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के अथक प्रयास से 5 दिनों के भीतर रविवार यानी 6 मई को आर्मी केन्टीन पुल कोटद्वार के पास मुखबिर की सूचना पर आम पड़ाव निवासी फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील उर्फ मियां को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किये गये 70 मोबाईल भी बरामद कर लिए गये है। चोरी किये गये मोबाईलों की कीमत साढे छह लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कमलेश शर्मा, संदीप शर्मा, कांस्टेबल गजेन्द्र, सोनू, राजेन्द्र, आबिद, अमरजीत तथा हरीश शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 का नगद पारितोषिक दिया गया।
बता दें गिरफ्तार अभियुक्त फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील उर्फ मिया निवासी खुमरा बस्ती आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल मात्र 19 साल का चोर है।