उत्तर नारी डेस्क
बारिश में अक्सर अजगर सांप खाने की तलाश में जंगल के पास बसे क्षेत्रों, रिहायशी इलाकों में निकलते देखने को मिलता है। इसी क्रम में अब पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर स्थित डिफेंस कॉलोनी रतनपुर कुम्भीचौड़ में शुक्रवार शाम को विशालकाय अजगर देखने को मिला। जिस से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा है। हालांकि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। वहीं फॉरेस्ट टीम ने बताया कि इस अजगर की प्रजाति का नाम रॉकपाईसन है। जिसका वजन लगभग 50 किलो एवं लंबाई 15 फुट है। फ़िलहाल अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।