उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी आए दिन 400 से अधिक और 15 से 20 लोगों की मौतें कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो रही है। इसका सीधा मतलब यह है कि हमारी जरा सी लापरवाही भी घातक साबित हो सकती है। कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार जारी है और इस बीच एक उत्तराखण्ड पुलिस महकमे से एक दुःखद ख़बर है। आज कोरोना के चलते सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का निधन हो गया है जिससे विभाग में शोक की लहर है।
बता दें कि अमित कुमार उत्तराखण्ड पुलिस के जांबाज़ सब इंस्पेक्टर थे। साथ ही वह कोटद्वार कोतवाली में भी कुछ समय पूर्व तैनात रह चुके थे। उन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से एम्स ऋषिकेश में एडमिट करवाया गया था। ख़बर मिली है कि 2 हफ्ते पहले सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया था और आज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार जीआरपी प्रभारी रुड़की थे। दरोगा हंसमुख स्वभाव के थे और उनका बर्तव ही उनका परिचय था। उनके निधन के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी तरफ उत्तराखण्ड पुलिस में कमी में शोक की लहर है।