उत्तर नारी डेस्क
शान्तिपुरी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार तानाशाही पर उतारू है कि व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न कर रही है। 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। सरकार को सिर्फ व्यापारियों से कोरोना फैलने का डर है। जबकि इंड्रस्टीज, उद्योग, सरकारी कार्यालय सभी खुले हुए हैं। सरकार को अपनी ऐसी दोहरी मानसिकता को बदलना होगा। चार धाम यात्रा पर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। लगातार कोविड कर्फ्यू जारी रखने से व्यापारी हताश हैं। सरकार द्वारा राशन की दुकानों को दो दिन और शराब की दुकानों को तीन दिन खोलने का निर्णय लेकर अपनी मानसिकता को उजागर किया है। सरकार ने ना तो दुकान किराया, बिजली , पानी, गैस के लिए कोई राहत की घोषणा की है और न ही बाजार खोल रही है।
सरकार से हमारी मांग है कि व्यापारियों को खस्ताहाल आर्थिक हालात से उबारने के व्यापारियों के लिए सरकार 2 साल तक बिना ब्याज के लोन की व्यवस्था करे। सरकार वैक्सीनेशन के मामले मे फिसड्डी साबित हुयी है। राज्यों द्वारा वैक्सीनेशन के लिए जारी ग्लोबल टेण्डर फेल हो चुके है। खस्ताहाल व्यापारी भाजपा सरकार की मनमौजी और मनमर्जी से तंग आ गया है तथा 2022 के चुनावों में सबक सिखायेगा।