Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने ट्विटर पर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है। इससे पहले खबर आ रही थी कि उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती, औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर लड़ेगी। लेकिन अब बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने ऐलान कर यह साफ कर दिया कि उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बगैर गठबंधन अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा है कि गठबंधन की खबरें निराधार हैं। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। मायावती ने उन खबरों का भी खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा और एआईएमआईएम के बीच गठबंधन हो सकता है। 

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल पर यह खबर प्रसारित हो रही है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव बसपा औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम मिलकर लड़ेंगे। यह खबर पूरी तरह से गलत, भ्रामक और तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं। बसपा इसका जोरदार खंडन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी फिर से स्पष्ट करती है कि पंजाब को छोड़कर, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव बसपा किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करके अकेले ही चुनाव लड़ेगी।


Comments