उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बन्द हो गया है। पहाड़ों से भी लगातार पत्थर और मलबे के गिरने से हाईवे बंद पड़ा है। तो वहीं इसी बीच घाट चैकी के पास एक ट्रक के ऊपर बोल्डर के गिरने से हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार पीलीभीत कैंटर चालक खलील अहमद पिथौरागढ़ से रात में कैंटर लेकर घाट चैकी के पास आया था लेकिन मार्ग बंद होने के कारण आगे नहीं जा सका। इसी दौरान घाट के पास ही पहाड़ी से भूस्खलन हुआ जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर आकर गाड़ी के ऊपर गिर गए और हादसे में खलील अहमद गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हे गंगोलीहाट 108 के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परन्तु अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैंटर चालक ने दम तोड़ दिया था।