Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस लाइन्स में योगशाला का आयोजन, पुलिस परिवारजनों को दी योग प्रक्रिया की जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

विगत कुछ वर्षों में योग भारत की पहचान बनकर देश एवं विदेश में बेहद लोकप्रिय हुआ है। विशेषकर कोरोना काल में घर के अन्दर रहने को मजबुर लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने, शरीर के विभिन्न अंगों के सुचारु रुप से कार्य करने व शरीर की प्रतिरोध क्षमता बढाने को लेकर योग विशेष रूप से कारगर सिद्ध हुआ है।

वर्तमान काल में व्यक्तिगत जीवन में योग के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है, किन्तु योग क्रिया को दिया गया आपका समय तभी सार्थक सिद्ध होता है जब आप इसे विधिवत तरीके से करते हैं। इसी तथ्य को दृष्टीगत रखते हुए आज 9 जून को उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के अध्यक्षा अलकनंदा अशोक धर्मपत्नी अशोक कुमार (आईपीएस) की प्रेरणा व निर्देशन में जनपद में UPWWA की अध्यक्षा सुधा सेन्थिल अवुदई धर्मपत्नी एसएसपी हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में व ए.एस.पी./सी. ओ. लाईन हरिद्वार डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे की मौजूदगी में योगा टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन हरिद्वार में पुलिस परिवार जन की महिलाओ को योगाभ्यास कराया गया। सामाजिक दूरी सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए आयोजित किए गये योग शिविर में सम्मिलित महिलाओं द्वारा UPWWA की सराहना करते हुए इस पहल को बेहद उपयोगी बताया गया।

Comments