Uttarnari header

uttarnari

कठर्रा गांव में मुस्लिम क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठर्रा के प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट के परिसर में तमाम लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 

किच्छा के कठर्रा गांव  के प्राइमरी विद्यालय प्रथम के परिसर में ग्राम प्रधान तहमीना की अगवाई में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। लोगों  ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को वैक्सीन के प्रति उत्साहित जागरूक किया। इसके अलावा गांव के के सम्मानित नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर वैक्सीन लगवा कर मुस्लिम समाज के लोगों को लगवाने के लिए प्रेरित किया। सेक्टर मजिस्ट्रेड धीरेन्द्र कुमार पंत ने शिविर को औचक निरीक्षण कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने को कहा सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहाँ वैक्सीनेशन कराते रहे सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन का काम निशुल्क कराया जा रहा है, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। वही प्रधानपति तौफीक अहमद ने कहा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र के घरों में जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने का प्रयास किया तथा तमाम लोगों को अपने संसाधन के द्वारा  वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया। 

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधि  कारी, विनोद गिरी, सुपरवाइजर कमला पाठक,प्रभा गोस्वामी, कमला मेहता संगीता रावत, राजेंद्र सिंह मेहता, समस्त आशा कार्यकर्ती एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी। 

Comments