Uttarnari header

uttarnari

ग्राम इंद्रपुर को आनंदपुर से जोड़ने वाले रास्ते के बीच नदी पर बन रहे पुल का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर को आनंदपुर से जोड़ने वाले रास्ते के बीच नदी पर बन रहे पुल का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया एवं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।

बताते चलें कि ग्राम इन्द्रपुर से आनन्दपुर कॉलोनी होते हुए आनन्दपुर को जाने वाले रास्ते में नदी पर पुल ना होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात पाने के लिए विगत दिनों ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक शुक्ला का घेराव कर पुल निर्माण का निवेदन किया था, विधायक शुक्ला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जल्दी ही उनके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया जाएगा। विधायक शुक्ला ने उक्त पूल के लिए इंटाइटल फंड से 16.67 लाख रुपये की स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्था लोके निर्माण विभाग ने कार्य प्रारंभ किया। आज विधायक राजेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग के ए ई सुरेश चंद्र पौडियाल, जे ई सचिन कुमार के साथ उक्त निर्माणाधीन पुल के कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की जनता से किए हर वादे को पूरा करना ही उनका लक्ष्य है। विकास का कोई अंत नहीं है लगातार क्षेत्र में विकास कार्य उनके द्वारा कराए जा रहे हैं, उनकी कोशिश है कि बरसात से पूर्व ही विकास योजनाओं पर कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए उनके द्वारा लगातार निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ ही बरसात से पूर्व कार्य को पूर्ण करने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया है।


Comments