Uttarnari header

सचिन पायलट कांग्रेस विधायक से मिलने पहुंचे मंगलौर, बंद कमरे में की 1 घंटे बात

उत्तर नारी डेस्क

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन सचिव व क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन की कुछ दिनों पहले माता सैयदा नफीस फातिमा (70) का निधन हो गया था। वह हृदय रोग से पीड़ित थी और रुड़की के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। विधायक की माता के निधन के बाद विधायक के निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित बीजेपी के नेता भी विधायक की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने आ चुके है। वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सुबोध उनियाल के बाद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री भी विधायक के घर शोक प्रकट कर चुके है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज मंगलवार दोपहर के समय मंगलौर में विधायक काजी निजामुद्दीन के आवास पर पहुंचे।  

इस दौरान उन्होंने काजी निजामुद्दीन को सांत्वना दी। इसके बाद बंद कमरे में एक घंटा बातचीत के बाद सचिन पायलट और काजी निजामुद्दीन बाहर निकले मीडिया से रूबरू हुए। जब पत्रकार ने उन्हें राजस्थान के संबंध में पूछा तो वह राजस्थान गहलौत सरकार में चल रही सिसायत पर जवाब देने से बचते नजर आए और उन्होंने राजस्थान के सियासी उलटफेर के सवाल पर उत्तराखण्ड सरकार पर अपना निशाना साध दिया। वह बोले उत्तराखण्ड में चेहरा बदलने से कुछ नहीं होने वाला है उत्तराखण्ड में भारी प्रचंड के साथ में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुद्दीन की माता जी के देहांत के बाद उनका दुख बांटने उनके घर आया हूं। काजी निजामुद्दीन से उनके पारिवारिक संबंध है। उनके पिता भी बड़े काजी से अक्सर मिला करते थे।

Comments