उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां नदी में नहाने गए 5 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव बरामद कर लिए है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
जानकारी अनुसार आज सुबह पिथौरागढ़ के सेराघाट में गणाई गंगोली से 5 युवक नहाने पहुंचे थे। इस दौरान पांचों युवक नदी में डूब गए और पांचों की ही डूबने से मौत हो गयी है। बता दें नहाने आए सभी बच्चे गणाई गंगोली के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के रहने वाले हैं। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय विधायक मीना गंगोला को लगी वह मौके के लिए रवाना हो गई है।