Uttarnari header

uttarnari

सतपाल महाराज बोले-2030 तक हरिद्वार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सरकार बोली-ऐसी कोई योजना नहीं

उत्तर नारी डेस्क 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीते सोमवार को एक बयान दिया था। जिसके बाद वह विवादों में फंस गए हैं। आपको बता दें कि महाराज ने घोषणा की कि तीर्थनगरी हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। जिसके लिए हरिद्वार-देहरादून के बीच जमीन तलाशने के निर्देश पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद डीएम हरिद्वार की अध्यक्षता में कमेटी 1000 एकड़ ज़मीन तलाश रही थी। परन्तु वहीं, सरकार ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। 

आपको बता दें महाराज ने घोषणा की थी कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा, लेकिन सरकार ने कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है और ना ही इस तरह का कोई प्रस्ताव अब तक सरकार के पास आया है। शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक, प्रदेश सरकार के स्तर पर ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं है। साथ ही कहा कि महाराज हरिद्वार के प्रभारी मंत्री हैं और यदि उन्होंने ऐसी कोई परिकल्पना की है तो जब सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तो कैबिनेट उस पर विचार करेगी।

Comments