उत्तर नारी डेस्क
बीते गुरुवार देर रात पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को सूचना मिली कि घांघरिया हेमकुंड ट्रेक रूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिसमें से दो वापस आ गए हैं, पर 01 विदेशी सहित 02 ट्रैकरों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस को दोनों लापता ट्रैकरों के सर्च और रेस्क्यू हेतु निर्देशित किया। जिस पर Commandant SDRF के निर्देशन में पांडुकेश्वर में तैनात एसडीआरएफ टीम तड़के 5 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने विकट एवं विपरीत परिस्थितियों में सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकरों सोलोविनिया निवासी अलिओशा और पंजाब निवासी हरप्रीत को हेमकुंड के पास से खोज लिया और उन्हें सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है। वो पूरी तरह से स्वस्थ नही है और घबराए हुए भी थे।
बता दें यह क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्र है पुलिस ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित इन ट्रैक रुटों से इधर—उधर होने या अस्वस्थता की स्थिति में प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता था ।