उधम सिंह नगर संवाददाता प्रसून अग्रवाल
किच्छा में कोविड वैक्सीनेशन सेमिनार कार्यक्रम में एक तरफ जागरूकता अभियान चलाने, बचाव व सुरक्षा के लिए लम्बे चौड़े भाषण चले वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान ही सोशल डिस्टैंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयीं। जिलाधिकारी के सेमिनार आयोजन के कार्यक्रम की तो चहुंओर प्रशंसा हो रही है। परन्तु सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते कार्यक्रम पर जमकर आलोचना भी जोरो पर है। सेमिनार स्थल पर भीड़ ने संक्रमण के इस दौर में कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ायी है। किच्छा उपजिलाधिकारी भारी भीड़ से लगभग आधा घंटा तक चारों तरफ से घिरे रहे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद किच्छा कोतवाल भी मय पुलिस बल के बेहद शालीनता से कोरोना फैलाती भीड़ को देखकर कोने में सिमटकर नजरे बचाते नजर आये।